
सोनभद्र/दिनांक 12 जून,2019। शासन की मंशा के अनुरूप विकास परक कार्यक्रमों, जन कल्याणकारी योजनाओं व लाभार्थीपरक कार्यक्रमों को समयबद्ध तरीके से पूरी पारदर्षिता व गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाय। शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति हेतु सम्बन्धित अधिकारी पूरी संसाधन से लगकर अपने कार्यों को पूर्ण करने में लग जायें। प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत जिन गांवों में आवास कार्य पूरा नहीं हो सका है, उन कार्मिकों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने के साथ ही लापरवाही की जिम्मेदारी भी तय की जायेगी।उक्त निर्देश मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित विकास कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान सम्बन्धितों को दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने विकास कार्यों, लाभार्थीपरक व जन कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ें विभागों की सम्बन्धित अधिकारियों से बारी-बारी से गहनता पूर्वक समीक्षा की। उन्होंने प्रधान मंत्री आवास व शौचालय निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाले सेक्रेटरी व एडीओ पंचायत को कड़ी फटकार लगाते हुए कड़ी कार्यवाही के निर्देश दियें। प्रदेश सरकार द्वारा अभियान चलाकर जिले के ग्राम पंचायतों को ‘‘खुले में शौचमुक्त के निर्माण कार्य को कराने के लिए कार्य में तेजी लाया जाय। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री ए0के0 द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी, परियोजना निदेशक, डीपीआरओ आर0के0 भारती, एडीओ पंचायतगण, सेक्रेटरीगण,एपीओगण,डीपीसीगण,जिला स्तरीय अधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal