मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ के मंशानुरूप किसानों के हितों के ध्यान में रखते हुये उनके उत्थान के लिये कृषि कार्यो के लिये दी जाने वाली सब्सिडी में भी घुसखोर अफसर की भेंट चली। योगी जी है पस्त कृषि विभाग दलालो के साथ मिलकर सब्सिडी घोटालें में सरकारी अफसर है मस्त ।आप को बतादे की मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ प्रदेश अधिकारियों की बैठक बुलाकर किसानों के लिये लाभार्थी परक योजनाओ पर जोर दिया है वही कृषि विभाग कुछ दलाल के साथ मिलकर किसानों दी जा रही कृषि यंत्रो पर सब्सिडी का घोटाला कर रहे है। ये दुकानदार अपनी दुकान को चलाने के लिये कृषि यन्त्रो को किसान को अधिक मूल्य पर बेचते है ।साथ ही सब्सिडी दिलाने के नाम पर उनसे सब्सिडी फार्म भरवाकर जमा कराया जाता है यही से दलाल और विभाग का खेल शुरू होता है विभाग में सब्सिडी का फार्म जमा तो होता है । लेकिन उसका फायदा किसान को नही मिलता है सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी का पैसा दलालो एवं विभाग की मिली जुली भगत से फर्जी दस्तक कर के भुगतान ले लिया जाता है।यह पैसा दलाल और विभाग के अधिकारी आपस मे बाँट लेते है । इतना ही नही विभाग किसानों के लिये जो यन्त्र खरीदता है उसमें बड़ा घोटाला करता है। विभाग अपने ही दलाल के द्वारा तीन निविदा डलवाता है। फिर उनके द्वारा सेट किय गयी राशि के अनरूप कृषि यंत्र लिया जाता है दलाल को विभाग द्वारा भुगतान करने पर विभाग के अधिकारी को सेट राशि देदिया जाता है ।
हालही में कुछ महीने पहले सरकार द्वारा कृषि यंत्रों पर सब्सिडी लागू किया गयाथा। जिसमे कुछ किसान मऊ इस्थित किसान सेवा केन्द्र से कृषि यंत्र खरीदे थे । साथही सब्सिडी फार्म भी भरवाये गये थे। लेकिन आज तक उनको सब्सिडी नही मिली। किसानों का कहना है । किसान सेवा केन्द्र के मालिक कल्याण एवं यूसुफ खान द्वारा उनको एकचर्चितअखबार के नाम पर सब्सिडी दिलाने को कहा गया था ।लेकिन नही मिला । जिस के लिए वे कृषि विभाग और किसान सेवा केन्द्र की शिकायत डीएम एवं मुख्यमंत्री जी को पत्र के द्वारा करेगे । इससे बात नही बनती है।तो मुख्यमंत्री कार्यालय पर धरना देगे। किसानों का कहना है। कि कृषि विभाग द्वारा जो इनसे यंत्र खरीदे गये है। उसकी जांच जिला अधिकारी द्वारा बारीकी से किय जाए । इन दलालो के जाल बलिया गाजीपुर , झांसी,हमीरपुर,मऊ आदि कई जगहों पर फैले है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal