
मनोरंजन डेस्क (सुमन द्विवेदी)। भारत को 2011 का वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। संन्यास का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा, ‘मेरे फैन्स जिन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया, मैं उनका शुक्रिया अदा नहीं कर सकता। मेरे लिए 2011 वर्ल्ड कप जीतना, मैन ऑफ द सीरीज मिलना सपने की तरह था। इसके बाद मुझे कैंसर हो गया। यह आसमान से जमीन पर आने जैसा था। उस वक्त मेरा परिवार, मेरे फैन्स मेरे साथ थे।’
इमोशनल पत्नी हेजल ने लिखी पोस्ट: युवराज केसंन्यास की घोषणा के बाद उनकी पत्नी हेजल कीच ने युवराज की प्रेस कांफ्रेंस का एक फोटो शेयर करते हुए लिखा-और, इस तरह, एक युग का अंत हुआ, अपने आप पर गर्व कीजिए हसबैंड और नए सफर की शुरुआत कीजिए,लव यू।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal