प्रभारी निरीक्षक आबकारी संजय उपाध्याय ने पिपरी में 9अभियोग पंजीकृत कराते हुए 265 लीटर कच्ची शराब बरामद कर 5 कुंतल लहंग नष्ट किया


सोनभद्र ,पिपरी। जिलाधिकारी सोनभद्र के दिशा निर्देशन में आबकारी विभाग के इस्पेक्टर संजय कुमार उपाध्याय क्षेत्र द्वितीय उनकी टीम एवं मूलचंद चौरसिया प्रभारी निरीक्षक थाना पिपरी के कुशल नेतृत्व में आबकारी विभाग एवं पिपरी थाने की संयुक्त टीम ने विभिन्न जगहों से छापेमारी कर 265 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त करते हुये 5 कुंतल लहंग नष्ट कर 9 अभियोग पंजीकृत कराये गये।

आबकारी निरीक्षक सोनभद्र क्षेत्र द्वितीय संजय कुमार उपाधयाय ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर तुर्रा,गैस गोदाम के पीछे रेनुकूट,धरिकर बस्ती,अगरिया डीह में अवैध कच्ची महुये की शराब एवं लहंग होने की सूचना पर आज 8 जून को प्रभारी निरीक्षक क्षेत्र द्वितीय आबकारी विभाग सोनभद्र संजय कुमार उपाध्याय मय हमराही प्रधान आबकारी राजेश कुमार दुबे अनिल कुमार,वीरेंद्र कुमार,सोनू भारती एवं प्रभारी निरीक्षक पिपरी मूलचंद चौरसिया के नेतृत्व में चौकी प्रभारी रेनुकूट राजेश कुमार सिंह मय हमराही नंद लाल सिंह महिला कांस्टेबल हिना सरोज,रेखा यादव ने संयुक्त रूप से छापे मारी कर 9 अभियोग पंजीकृत करते हुये 265 लीटर अवैध कच्ची महुये की शराब बरामद कर 5 कुंतल लहंग को नष्ट किया गया।

Translate »