
नवीनचंद्र
कोन/सोनभद्र-रात्रि में सोननदी से बालू निकालने की शिकायत वन विभाग को मिल रही थी जिस पर वन विभाग कई बार छापा मारा लेकिन बालू माफिया पकड़ से बाहर हो गए जिस पर मुखबिर से सूचना मिली कि अवैध बालू लादकर टिपर रोगहि चौराहा की तरफ आ रही है वही वन विभाग ने उक्त सूचना को सही मानते हुए छापे मारी की कार्यवाही की जिसपर रोगहि चौराहे के समीप सुबह लगभग 5 बजे बालू लदे टिपर को पकड़ कर कोन थाना निरीक्षक को सुपुर्द कर दिया वही वनक्षेत्राधिकारी पतिराज रावत ने बताया ग्राम पंचायत पडरक्ष के टोला कोटरईचा कनहर नदी से वन भूमि से बालू निकाल कर कोन की तरफ जा रहा था जिस पर गाड़ी दौड़ाकर पकड़ा गया वही परमिट मांगने पर नही दिखाया जिस पर गाड़ी को कोन थानानिरीक्षक राजेश सिंह को सुपुर्द किया गया वही वन विभाग द्वारा 5/26,41/42,9वन संरक्षण व पर्यावरण क्षति की धारा लगाया गया
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal