
हरियाणा। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर सेल्फी लेने आए युवक पर बुरी तरह से भड़क गए। दरअसल करनाल में सीएम एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। वह लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए जा रहे थे। तभी एक युवक ने आकर उनके पैर छुए और फिर सेल्फी लेने के लिए फोन आगे कर दिया। तभी झल्लाए खट्टर ने युवक का हाथ झिड़क दिया और उसे किनारे कर दिया। खट्टर के साथ चल रहे लोगों ने युवक को आराम से पीछे किया।
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब जनता के बीच खट्टर ने अपना आपा खोया है। इससे पहले इसी साल फरवरी में खट्टर मिलने आए एक बुजुर्ग दंपति पर चिल्ला पड़े थे। दंपति 19 लाख के फर्जीवाड़े की शिकायत लेकर उनके पास पहुंचे थे। यह वाकया भी कैमरे में कैद हो गया था। खट्टर मीडिया कर्मियों पर गुस्सा उतार चुके हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal