
दिल्ली।मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की माना जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान सीएम कमलनाथ की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने प्रदेश की विकास परियोजनाओं को लेकर बातचीत हो सकती है. साथ ही योजनाओं के अटके हुए भुगतान को जल्द दिलवाने की मांग कर सकते हैं, जिसमें मनरेगा और भावंतर मुख्य योजना है. हालांकि इस बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है।
वहीं दूसरी ओर, सीएम कमलनाथ आज दिल्ली में कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे. बता दें कि लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ भोपाल में ही लगातार बने हुए थे. इस दौरान उन्होंने दो बार विधायक दल की बैठक भी की. साथ ही लगातार दो बार कैबिनेट मीटिंग में भी हिस्सा लिया और कई अहम निर्णय लिए. सीएम कमलनाथ दिल्ली की CWC कि बैठक में भी शामिल नहीं हुए थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal