शाहगंज/सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव) कस्बे में सुबह से ही आस-पास के मुस्लिम भाईयों के द्वारा ईदगाह पर सैकड़ों की संख्या में पहुचने का क्रम शुरू हो गया था।

समयानुसार बुधवार को ईदगाह पर बड़े अदबो एहतराम के साथ ईद उल फितरा की नमाज़ अदा की गई और देश में अमन-चैन की दुआ मांगी गई। ईद की नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम भाइयों ने एक-दूसरे से गले मिले और ईद की मुबारकबाद दिए इसमें बच्चे और बुढे भी शामिल रहे और मुस्लिम भाइयों ने बताया कि हम लोगों का यह ईद का त्यौहार खुशियों का त्यौहार है ईद ही ऐसा त्योहार है कि हम सभी एक दूसरे के यहाँ सेव्ईया खाकर खुशी जाहिर करते हुए गले लगते है। ईदगाह में नमाज अदा करने के वक्त सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था चौक चौबंद रही।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal