
रामजियावन गुप्ता
बीजपुर (सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र के नेमना गाँव मे स्कूल के पास शायं लगभग पाँच बजे रेनुकूट की ओर से एमपी इलाके में बालू लोड करने जा रही ट्रक ने बाईक सवार युवकों को रौदते हुए भाग निकला। हादसे में रामअजोर पाल 24 पुत्र रामप्रसाद जोगियानी छतीसगढ तथा रामअजोर का साला लोलो 22 गम्भीर रूप से घायल हो गया । स्थानीय लोगो ने एनटीपीसी रिहन्द के धन्वन्तरि अस्पताल में भर्ती कराया जहा दोनों का इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि दुर्घटना कर भाग रही ट्रक को ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने एमपी के बलसोता में पीछा कर पकड़ लिया है। दुर्घटना में घायल दोनों युवक बीजपुर पुनर्वास में अपने रिस्तेदारी में किसी के मौत होने की सूचना पर मातम में आये थे। खबर लिखे जाने तक दोनों युवकों के घर पुलिस ने सूचना दे दी है। घायल युवकों में गम्भीर चोट लगने के कारण एक कि हालत गम्भीर बताई जा रही है । गौरतलब हो कि उक्त स्थान पर कई बार दुर्घटना होने के कारण ग्रामीण एसडीएम दुद्धि से ब्रेकर बनवाने के लिए निवेदन किये थे जिसमें उन्होंने मामले को संज्ञान लेते हुए लोकनिर्माण बिभाग को निर्देशित भी कर दिया है लेकिन विभागीय हिला हवाली के कारण लम्बा समय ब्यतीत होने के बाद भी ब्रेकर नही बनवाया गया जिसके कारण आये दिन उक्त स्थल पर दुघटना घट रही है जिसके कारण ग्रामीणों में आक्रोश ब्याप्त है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal