
मनोरंजन डेस्क।ऋतिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म के पोस्टर्स को देखकर ही फैन्स में फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट थी और अब तो ट्रेलर देखकर ही फैन्स फिल्म देखने के लिए उत्साहित हो रहे हैं। ट्रेलर की शुरुआत होती है एक सवाल के साथ, ‘जी हां इंडिया से, थर्ड वर्ल्ड कंट्री चीप लेबर का देश। फिर हम सोचते हैं पेपसिको हेड कौन है, यूनीलिवर कौन चला रहा है, अगर नहीं पता तो गूगल कर लीजिए। वैसे गूगल का हेड भी है एक इंडियन।’ बस फिर होती है ऋतिक की एंट्री।
फिल्म में ऋतिक रोशन को बिहार के आनंद कुमार के किरदार को बखूबी निभाया है।
बता दें कि ये फिल्म पटना के मैथमेटिशियन आनंद कुमार और उनके स्टूडेंट्स की जर्नी पर बनी है। आनंद कुमार एक ऐसी शख्सियत हैं, जिन्होंने गरीब और पिछड़े वर्ग के स्टूडेंट्स को आईआईटी की परीक्षा पास करने योग्य बनाया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal