दिल्ली।असम के जोरहाट एयरबेस से अरुणाचल प्रदेश के मेन्चुका के लिए उड़ान भरने वाले भारतीय वायुसेना के विमान आईएएफ एएन-32 के लापता होने की खबर है। इस विमान में करीब 13 लोगों के होने की जानकारी मिली है। इस विमान का ग्राउंड स्टाफ से आखिरी संपर्क करीब 1 बजे हुआ था। विमान ने जोरहाट दोपहर 12:25 पर उड़ान भरी थी। भारतीय वायु सेना ने आईएएफ एएन-32 विमान का पता लगाने के लिए एक सुखोई -30 लड़ाकू विमान और सी -130 स्पेशल ऑप्स विमानों को भेजा गया है।
इस मामले पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि मैंने लापता आईएएफ एएन-32 विमान के बारे में भारतीय वायुसेना के वाइस चीफ, एयर मार्शल राकेश सिंह भदौरिया से बात की है। उन्होने मुझे विमान ढूंढने के लिए भारतीय वायुसेना के प्रयासों के बारे में जानकारी दी है। मैं सभी यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं।’
सूत्रों के अनुसार लापता हुए विमान एएन-32 में चालक दल के आठ सदस्य और पांच यात्री सवार थे। सूत्रों ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश का मेचुका इलाका बहुत ही घना जंगल है। इस क्षेत्र का सिर्फ हवाई जायज़ा लेने के बाद ही पता चल सकता है कि विमान सही सलामत है या नहीं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal