युद्धस्तर पर लगा विजली महकमा बिजली आपूर्ति बाहाल जुटा
पंकज सिंह@sncurjanchal
पिपरी पावर से म्योरपुर,नधिरा,बभनी,बीजपुर को जाने वाली 33 केवीए लाइन 14 घंटे से विद्युत आपूर्ति बेपटरी हो गयी है जिससे ग्रामीणों को गर्मी व उमस का सामना करना पढ़ रहा है। रविवार को आये तेज हवा के साथ पानी होने के दौरान कई जगहों पर 33 हजार केवीए की तार टूट कर गिर गई जिससे 14 घण्टे से म्योरपुर सहित सैकड़ो गांव की बिजलीं गुल हो गुई है विजली विभाग के जेई महेश कुमार ने बताया लममट्टा में तार टूट गया है,बलियरि में इंसुलेटर पंचर हो गया है,भैसानाला के पास तार टूट गया है,डोंगिया नाला के पास भी तार टूटा हुआ है विजली कर्मचारी सुबह से ही लगे हुए हैविजली बाहाल करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य हो रहा है शाम तक विजली बहाल कर दिया जायेगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal


