
वाराणसी।
बाहुबली नेता अतीक अहमद पहुंचे वाराणसी एयरपोर्ट
अतीक को आज भेजा जा रहा है अहमदाबाद ज़ेल,
नैनी सेन्ट्रल जेल के डिप्टी जेलर, सीओ दारागंज और एसआई रवीन्द्र यादव लेकर पहुंचे एयरपोर्ट,
नैनी जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच अतीक अहमद को लाया गया एयरपोर्ट,
सुबह 9.10 बजे फ्लाइट से वाराणसी से भेजा जायेगा अहमदाबाद जेल,
बाहुबली अतीक को स्थानांतरित किए जाने का आदेश 31 मई को पहुंचा था नैनी सेंट्रल ज़ेल,
अतीक अहमद पर लखनऊ के कारोबारी को गुर्गों से अगवा करवा कर देवरिया ज़ेल में पीटने का है आरोप,
23 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने ज़ेल में पिटाई की घटना और अतीक के अपराधिक इतिहास को देखते हुए गुजरात के किसी ज़ेल में भेजने क़ा दिया था आदेश
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal