
सिंगरौली। जयन्त चौकी अंतर्गत शंकर मार्केट तिराहे पर शाम के समय रोड पर लगे गाडिय़ों एवं मोटर साइकिलों से ट्रेफिक जाम हो जा रहा है, जिसके लिए पार्किंग की व्यवस्था नहीं है, यदि कोई व्यक्ति उस रोड पर राशन, सब्जी की खरीदारी करने के लिए निकल पड़े तो, उसे काफी मशक्कत करनी पड़ती है। दुकानों तक पहुंचने के लिए रहवासियों और कालोनी वाले भी हो रहे है परेशान । जबकि पुलिस चौकी से कोइ न कोइ आकर यहाँ अक्सर शाम को ड्यूटी पर खड़े रहते हैं । लेकिन ऐसा लगता है कि किसी को कुछ भी नजर नहीं आता है । पास के दुकानों से पुछा तो पता चला कि कोई कुछ समाधान नहीं करना चाहता है । नगर निगम या प्रशासन के द्वारा यहां पर पार्किंग कोई वयवस्था नहीं हो रही है, वही दूसरी ओर तिराहे पर अग्रहरि किराना स्टोर के दुकानदार ने कहा कि पार्किंग समस्या से धंधे पर असर पड़ रहा है, इस तरह से अस्त व्यस्त हो रहे पार्किंग ब्यवस्था से आशंका जताई जा रही है कि शायद ही समस्या को सरकार तक पहुंचाने वाले कोई नहीं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal