
सोनभद्र अनपरा। सोनभद्र आबकारी विभाग के इस्पेक्टर संजय कुमार उपाध्याय क्षेत्र द्वितीय उनकी टीम एवं शैलेश राय प्रभारी निरीक्षक थाना अनपरा के दिशा निर्देश पर अनपरा थाने की संयुक्त टीम ने विभिन्न जगहों से छापेमारी कर 15 लीटर अवैधानिक देशी महुये की मदिरा जब्त करते हुये 100 किलोग्राम लहंग नष्ट कर दो अभियोग दर्ज किये गये। आबकारी निरीक्षक सोनभद्र क्षेत्र द्वितीय संजय कुमार उपाधयाय ने मुखबीर की सूचना पर औड़ी, अनपरा कालोनी फर्स्ट टाइप आवास के पास स्वीपर बस्ती,लाल टावर डिबुलगंज में अवैध देशी महुये की शराब एवं भारी मात्रा में लहंग होने की सूचना पर आज 2 जून को मय हमराही महेंद्र कुमार सिंह एवं राजेश दुबे एवं प्रभारी निरीक्षक शैलेश राय के निर्देशन में अनपरा थाने के उप निरीक्षक धर्मेंद्र यादव मय हमराही कृष्ण कुमार गुप्ता ,अजय यादव,महिला कांस्टेबल किरन निषाद ने संयुक्त रूप से छापे मारी कर दो अभियोग पंजीकृत करते हुये 15 अवैध देशी महुये की शराब बरामद कर 100 किलोग्राम लहंग को नष्ट किया गया।

 SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
				 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					