शक्तिनगर/सोनभद्र चोरी के टायर व कूलर के साथ आरोपी को बीना पुलिस ने पकड़ा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिनों शक्तिनगर परिक्षेत्र में एक टायर सहित अन्य सामान चोरी हुआ था।जिसकी शिकायत भुक्तभोगी ने किया था।शक्तिनगर थाने की पुलिस बजरिये मुखबिर के सुचना के आधार पे अल्फा मोड़ के पास दबिश देकर आरोपी अभय कुमार पुत्र संजय गुप्ता निवासी रेहटा को चोरी के 3 अदद टायर स्टेपनी सहित व कूलर के साथ पकड़ जेल भेज दिया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal