करमा/सोनभद्र (वरुण त्रिपाठी)करमा थाना अंतर्गत ग्राम पटेहरा विकास खण्ड रॉबर्ट्सगंज में सुबह 4 बजे भोर में अचानक संजय शर्मा के बोरवेल में से आग की लपटें बाहर दिखाई देने लगी जब तक लोग आग पर काबू पाते तब तक घर मे रखा सारा सामान जल कर नष्ट हो गया बताते चलें कि हर रोज की भांति संजय शर्मा शाम को मोटर बन्द कर खाना खाने घर चले गए खाने के बाद उनके भतीजे वीरेंद्र शर्मा रात 9 बजे बोरवेल के बाहर चारपाई डाल कर सो रहे थे
कि उनकी नींद सुबह 4 बजे सुबह खुली तो क्या देखा कि बोरवेल वाला रूम आग की लपटों से घिरा हुआ है वह तुरंत दौड़ते हुये घर गए और लोगों से बताया कि बोरवेल में आग लग गई है
जब तक लोग मौके पर पहुंचे तब तक उसमें रखा तकरीबन 50 हस्ती पाइप ,स्टार्टर, समरसेबल , मोनोब्लाक,आलू ,बिस्तर आदि हज़ारों का सामान पूरी तरह जल चुका था लोगों का कहना है कि मामला समझ में नही आरहा है कि यहां पर घटनायें बार बार क्यो हो रही हैं आज से आठ महीने पहले मोनोब्लाक चोरी हो गया था जिसका पता आज तक नहीं चला जब कि मोटर बन्द था फिर शार्ट सर्किट कैसे हुआ आखिर इसके पीछे कोई राज तो नही।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

