
दिल्ली।नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार गुरुवार को दूसरी बार शपथ लेगी। इसमें 64 मंत्री हो सकते हैं। 17नेताओं को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का बुलावा आ चुका है।2014 में 45 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई थी। हालांकि, बाद में कुल मंत्रियों की संख्या 76 हो गई थी। इस बारविदेश और वित्त मंत्रालय को लेकर सस्पेंस बरकरार है।शपथ समारोह शाम 7 बजे राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में होगा। सूत्रों के मुताबिक, इससे पहलेमोदी शाम 4:30 बजे मंत्रीपद संभालने वाले नेताओं से लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर मुलाकात करेंगे।
इन 17नेताओंको आया शाह का बुलावा
डीवी सदानंद गौड़ा, गिरिराज सिंह, धर्मेंद्र प्रधान, मुख्तार अब्बास नकवी, प्रकाश जावड़ेकर,हरसिमरत कौर बादल, मनसुख मांडविया, नितिन गडकरी, रामविलास पासवान, जितेंद्र सिंह, नित्यानंद राय, निरंजन ज्योति,बाबुल सुप्रियो, देवश्री चौधरी, रामेश्वर तेली, श्रीपद येसो नाइक और रमेश पोखरियाल निशंक
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal