पंकज सिंह@sncurjanchal
म्योरपुर विकास खण्ड के ग्रामीण अंचलों ने गुरुवार को भाजपा जिला मंत्री दीपक सिंह द्वारा म्योरपुर,हरहोरी,गड़िया,बभनडीहा, देवरी,किरविल, आरंगपानी,बलियरि,व रासपहरि के मुसहर बस्ती में जा गरीबो में अंगवस्त्र,मिठाई,बाद खुशी का इजहार किया भाजपा नेता दीपक सिंह ने बताया कि आज पूरे भारत वर्ष में मोदी जी के मोदी जी शपथ ग्रहण के मौके पर खुशी का मौहाल है उन्होंने बताया कि पांच वर्ष पहले मोदी जी ने जो जनता से वादा किया था लगभग पूरा हुआ है इसी कारण भारत वर्ष की जनता ने फिर से मोदी सरकार पर विश्वास जता फिर से भारतीय जनता पार्टी को बम्फर वोट से जीत दिलाया है इस दौरान पुष्पेंद्र अग्रहरि,श्री राम अखड़ा समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र सोनी,अभय सिंह,अंकित जायसवाल,जितेंद्र अग्रहरि सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
