अतीक अहमद को अहमदाबाद जेल शिफ्ट किया जाएगा

लखनऊ ।

नैनी जेल में बंद पूर्व सांसद माफिया अतीक अहमद को गुजरात की अहमदाबाद जेल में रखा जायेगा। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर गुजरात सरकार ने अतीक को अहमदाबाद जेल में शिफ्ट करने का पत्र यूपी सरकार को भेज दिया है। हालांकि अभी जेल मुख्यालय को आदेश की प्रति नही मिली है। मुख्यालय के अफसरों का तर्क है कि उन्हें आदेश नही मिला है लेकिन शासन में अतीक के शिफ्टिंग का आदेश आ गया है। शासन से एक दो रोज में आदेश मिलते ही अतीक को अहमदाबाद जेल भेज दिया जाएगा।
बीते साल दिसंबर में देवरिया जेल में बंद अतीक अहमद ने लखनऊ के जमीन कारोबारी को अगवा कराकर जेल के भीतर पीटा था। कारोबारी द्वारा राजधानी के कृष्णानगर कोतवाली में अतीक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी थी। किरकिरी के बाद शासन ने इस प्रकरण में देवरिया जेल के डिप्टी जेलर समेत चार जेलकर्मियों को निलंबित किया था। जनवरी में अतीक को देवरिया से बरेली जेल शिफ्ट कर दिया था। लोकसभा चुनाव के दौरान 19 अप्रैल को अतीक को सरकार ने बरेली से नैनी शिफ्ट किया था। उसके बाद पीड़ित कारोबारी ने अतीक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी थी। जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच कराने के साथ ही अतीक को गुजरात जेल भेजने के निर्देश दिए थे।

Translate »