
नई दिल्ली।अरुण जेटली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर कहा है कि नई सरकार में उन्हें कोई मंत्री पद नहीं चाहिए। जेटली ने खराब सेहत का हवाला देकर कहा है कि उन्हें नई सरकार में कोई पद नहीं चाहिए।
जेटली ने पीएम मोदी को लिख खत में कहा है कि मैं आपसे औपचारिक रूप से अनुरोध करने के लिए लिख रहा हूं कि मुझे खुद के लिए अपने उपचार के लिए और अपने स्वास्थ्य के लिए उचित समय की ज़रूरत है और इसलिए नई सरकार में, फिलहाल के लिए मैं किसी भी जिम्मेदारी का हिस्सा नहीं होना चाहता।
जेटली ने लिखा कि आपके नेतृत्व में पिछली सरकार में 5 साल काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है और इससे मुझे काफी अनुभव भी मिला है। इससे पहले भी पार्टी ने मुझे पहली एनडीए सरकार में पार्टी संगठन में भी और विपक्ष में भी मुझे जिम्मेदारी दी गई। मैं इससे अधिक कभी कुछ नहीं चाहा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal