
सोनभद्र/दिनांक 28 मई,2019। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ऋतुराज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि समस्त दिव्यांगजनों को सूचित किया जाता है कि जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय से संचालित योजनाओं में शादी पुरस्कार/अनुदान योजना में जो दिव्यांगजन वित्तीय वर्ष-2018-19 एवं वित्तीय वर्ष-2019-20 (01 अप्रैल 2018 से 31 मार्च,2020 तक) शादी किये हो, तो दम्पति में पति के दिव्यांग होने की दशा में 15 हजार रूपये, पत्नी के दिव्यांग होने की दशा में 20 हजार व दम्पति में पति-पत्नी दोनों के दिव्यांग होने की दशा में 35 हजार रूपये का अनुदान/पुरस्कार देने की योजना है। इस योजना के लिए शादी विवाह का रजिस्ट्रेशन/पंजीकृत कराया जाना अनिवार्य है। इस योजना हेतु शादी विवाह का रजिस्ट्रेषन/पंजीकृत कराया जाना अनिवार्य है। जो दिव्यांगजन वित्तीय वर्ष-2018-19 व वर्ष-2019-20 (01 अप्रैल 19 से 31 मार्च,2020 तक) में शादी किये हों, वो आन लाइन आवेदन कर जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण कार्यालय में जमा कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। आन लाइन आवेदन के लिए नवीन संयुक्त फोटो, विवाह प्रमाण-पत्र, शादी-विवाह रजिस्ट्रेषन, आय, जाति, पति-पत्नी की आयु प्रमाण-पत्र, पति-पत्नी का संयुक्त खाता, पति-पत्नी का आधार, निवास इत्यादि आवष्यक है। उक्त जानकारी सूचना विभाग के नेसार अहमद ने दी। –
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal