
इस्लामाबाद।चीन हमेशा पाकिस्तान के मुख्य हितों के पक्ष में खड़ा रहेगा और इसके ऊपर इन चीजों का कोई फर्क नहीं पड़ता है कि अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य किस तरह से बदलता है। पाकिस्तान की यात्रा पर आये चीन के उप राष्ट्रपति वांग छीशान ने यह बात कही। वांग ने पाकिस्तान-चीन संस्थान द्वारा आयोजित एक बैठक में कहा कि विश्व ऐसे समय से गुजर रहा है जब प्रमुख बदलाव एवं घटनाएं हो रही हैं।
उन्होंने कहा कि पारंपरिक एवं गैर-पारंपरिक चुनौतियों तथा अलग विचारों एवं संस्कृतियों के बीच संघर्ष से परिस्थिति और जटिल हो गयी है। वांग ने कहा, ”इससे फर्क नहीं पड़ता कि अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य कैसे बदलता है, चीन हमेशा पाकिस्तान के मुख्य हितों के पक्ष में खड़ा रहेगा। चीन और पाकिस्तान दोनों ने समानता एवं द्विपक्षीय लाभ के आधार पर सही निर्णय चुना है।” उन्होंने कहा कि सिल्क रोड की भावना दोनों देशों को समान विरासत एवं इतिहास से जोड़ती है।
वांग ने चीन-पाकिस्तान आर्थिक गालियारे की सफलता की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि इस परियोजना का दूसरा चरण चीन और पाकिस्तान दोनों को अधिक फायदा पहुंचाएगा। उन्होंने कहा, ”पिछले पांच साल में सीपीईसी ने काफी तरक्की की है। सीपीईसी तेजी से औद्योगिक पार्क और जीवनयापन समेत नये प्राथमिकता क्षेत्रों में फैल रहा है।”
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal