वाराणसी :।
लोकसभा चुनाव में यूपी में महागठबंधन को मात देने के बाद पीएम मोदी पहली बार वाराणसी पहुंचे। उनके साथ यूपी के सीएम योगी भी थे। योगी ने यहां एक सभा को संबोधित करते हुए उस राज को भी बताया कि कैसे उन्होंने यूपी में महाविजय हासिल की।
उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान हम सोचते थे थोड़ा आराम का समय मिलेगा, लेकिन अमित शाह जी का फोन आ जाता था। हमें 51 प्रतिशत लड़ाई का लक्ष्य दिया गया, रात को 2 बजे तक बैठक होती थी फिर अगले दिन सुबह 6 बजे से फिर से फोन आ जाता था।
उन्होंने कहा इस बार यूपी में जाति से उठकर नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट दिया, हर कोई चाहता था कि मोदी दोबारा पीएम बनें। योगी बोले कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि काशी में परिणाम के बाद ही आऊंगा, बहुत से लोग कह रहे थे हम भी चुनाव लड़ेंगे लेकिन रोड शो की गर्मी देख उन्होंने पलायन कर लिया।