
बेजुबानी हमलों के बावजूद भाजपा प्रत्याशी ने नहीं खोया आपा, भितरघातियों पर पार्टी करे कार्रवाई
सीधी।भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता गुरू शीतलाधर द्विवेदी ने सीधी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रीती पाठक को मिली ऐतिहासिक लगातार दूसरी बार सफलता पर संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं एवं एक – एक कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त कर सांसद रीती पाठक को बधाई देते हुए विरोधियों पर करारा निशाना साधा है।
उन्होंने कहा है कि मोदी की सुनामी में अन्य कई दलों के बड़े-बड़े धुरंधर चारो खाने चित्त हो गये। वहीं सीधी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रीती पाठक की शालीनता, सहजता, सरलता, मृदुभाषी होने का पूरा फायदा मिला है। विरोधी दलों के साथ-साथ पार्टी के ही भितरघाती सांसद रीती पाठक पर बेजुबानी हमला कर रहे थे, किन्तु सांसद ने अपना आपा नहीं खोया और चुनाव मैदान में डटकर विरोधियों का मुकाबला करते हुए डोर टू डोर मतदाताओं के यहां पहुंच पांच साल के दौरान किये गये विकास कार्यों को अवगत कराकर मतदाताओं से आशीर्वाद मांगा। श्री द्विवेदी ने आगे कहा कि मतदाताओं ने विरोधियों को पूरी तरह से नकारते हुए एक तरफा विजयश्री हासिल कराया है। आगे यह भी कहा कि 50 साल से ज्यादा मेरा राजनैतिक क्षेत्र से जुड़ा हूॅ लेकिन इस लोस चुनाव में जिस तरह से सबसे निचले स्तर की राजनीति की गयी वह भविष्य के लिए अच्छा संकेत नहीं हैं। धन बल, बाहु बल एवं सरकारी तंत्रों का भी खूब दुरूपयोग हुआ है। यदि निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ लोस चुनाव लड़े होते तो शायद जीत का अंतर और हो सकता था। अपने पार्टी के भितरघातियों पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ ऐसे पदाधिकारी व कार्यकर्ता हैं जो लगातार कई सालों तक सत्ता का उपभोग करते रहे, किन्तु जब-जब चुनाव आता है दूसरे दलों के प्रत्याशियों का गुणगान करने लगते हैं। 2003 एवं 2008, 2009, 13, 14 एवं 2018-19 का उदाहरण भी है। ऐसे भितरघातियों को पार्टी से बाहर करने की जरूरत है। ताकि आने वाले भविष्य में दूसरा भितरघाती तैयार न हो। उन्होंने पार्टी के प्रदेश शीर्ष नेतृत्व से भितरघातियों पर शीघ्र कार्रवाई किये जाने का अनुरोध किया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal