दिल्ली।लोकसभा चुनाव 2019 में लगातार दूसरी बार ‘प्रचंड मोदी लहर’ पर सवार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) रिकॉर्ड सीटों के साथ फिर से केंद्र की सत्ता पर काबिज होगी। प्रचंड जीत के बाद आज सुबह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह लालकृष्ण आडवाणी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। प्रचंड जीत की बधाई देने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए दोनों नेता दिल्ली स्थित उनके आवास पर पहुंचे।
आडवाणी से मुलाकात के बाद दोनों नेता मुरली मनोहर जोशी का आशीर्वाद लेने के लिए उनके घर गए। गौरतलब है कि देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘प्रचंड लहर’ पर सवार भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रवाद, हिंदू गौरव और ‘नये भारत’ के मुद्दों पर लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करके लगातार दूसरी बार केंद्र में सरकार बनाने जा रही है। चुनाव आयोग से मिल रहे नतीजों के मुताबिक भाजपा अब तक 290 सीटें जीत चुकी है और 13 सीटों पर आगे चल रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal