
दिल्ली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी को मिली प्रचंड जीत के लिए देश-विदेश के बड़ी हस्तियों द्वारा शुभकामना और बधाई देने का क्रम लगातार जारी है। इसी क्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी बधाई दी है।
डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी भाजपा को उनकी बड़ी जीत के लिए शुभकामनाएं। प्रधानमंत्री मोदी के सत्ता में दोबारा आने अमेरिका और भारत पार्टनरशिप से बड़े काम होंगे। मुझे पूरा भरोसा है कि हमारे महत्वपूर्ण कार्य एकसाथ जारी रहेंगे।

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहु ने अपने
बधाई संदेश में कहा है :
मेरे दोस्त नरेंद्र मोदी आपके प्रभावशाली चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई! ये चुनावी नतीजे एक बार फिर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में आपके नेतृत्व को साबित करते हैं। हम साथ मिलकर भारत और इज़राइल के बीच घनिष्ट मित्रता को मजबूत करना जारी रखेंगे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal