
दिल्ली।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के पहला रुझान में सबसे पहले पोस्टल बैलट एवं ईवीएम की गिनती जारी है। अबतक 252सीटों के रुझान में एनडीए 150सीटों पर आगे है कांग्रेस 63सीट पर आदर 39 सीटो पर आगे है। जबकि यूपी 15 सीटों पर आगे है। बता दें कि कुल 542 सीटों के लिए वोटिंग 7 चरणों में हुई थी।।
रायबरेली से सोनिया आगे
गोरखपुर से रविकिशन आगे
प्रयागराज से रीता बहुगुणा आगे
लखनऊ से राजनाथ सिंह आगे
मैनपुरी से मुलायम सिंह आगे
फिरोजाबाद से शिवपाल सिंह यादव आगे
मेरठ से भाजपा के राजेन्द्र अग्रवाल आगे
राहुल गांधी 19 पीछे
सोनभद्र 80 लोकसभा क्षेत्र रावर्ट्सगंज सुरक्षित से पहले राउंड में पकौड़ी लाल कोल – अपना दल एस आगे भाईलाल कोल – सपा – पीछे है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal