
रेणुकूट/सोनभद्र (रामकुमार गुप्ता)त्रिवेणी एक्सप्रेस से लखनऊ से रेणुकूट आते समय सफर के दौरान युवती से उचक्को ने पर्स से हजारो का सामान चोरी कर हुआ फुर्र।प्राप्त जानकारी के अनुसार त्रिवेणी कुमारी रंजना सैनी पुत्री प्रेम बहादुर सिंह ग्राम हाईटेक रोड मुर्धवा क्वार्टर नंबर f 32 दिनांक 15-05-2019 को ट्रेन त्रिवेणी एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 14370 से कोच संख्या S6 बर्थ 3 और 6 से लखनऊ से रेणुकूट के लिए आ रही थी कि दिनांक 16-05-2019 को सुबह 5 बजे जैसे ही ट्रेन मिर्ज़ापुर से आगे चुनार के तरफ बढ़ी की बर्थ नंबर 3 पर बगल में पर्स रख कर रंजना सोई हुई थी कि एक अज्ञात व्यक्ति ने पर्स खीच कर गाड़ी से छलांग लगा कर भाग निकला जिस पर्स में रखी ओप्पो मोबाइल जिसका सिम नंबर 7054240142 जिसका i m ei नंबर 869003038625673,65 तथा दो एटीएम कार्ड,आधार कार्ड,पैन कार्ड नगद 10000 दस हजार रुपया लेकर भाग निकला।

जिसका लिखित सूचना जीआरपी पुलिस चौकी रेणुकूट को दी गई है। जीआ पी चौकी इंचार्ज जांच में जुट गए है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal