गुरमा,ल/सोनभद्र(मोहन गुप्ता)चोपन थाना क्षेत्र वाराणसी शक्तिनगर मार्ग स्थित पर मारकुंडी बाजार मे गुरूवार की दोपहर तकरीबन 10 बजे चाय नाश्ता के दुकान मे अचानक पकोड़ी छानते समय मडई मे आँग लग गयी
जिससे लोगो मे अफरा तफरी मचने लगी अचानक हवा बहने के कारण आँग ने विकराल रूप धारण कर लिया।आस पास के लोग बाल्टी से आँग बुझाने का प्रयास किया किंतु आँग पर काबू नही पाया जा सका तब जाकर गुरमा चौकी पुलिस द्वारा चोपन से फायर ब्रिगेड को बुलाकर आँग को काबू पाया जा सका।पीड़ित दुकान स्वामी रामपति केसरी पुत्र शिवनारायन के मुताबिक आँगलगनी की घटना मे मडई के अंदर दो लकड़ी की चौकी,एक गुमती, चारपाई समेत तकरीबन 50 हजार के समान व नगद तकरीबन4हजार रूपये जल कर खाक हो गये है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
