खलियारी/सोनभद्र(रविकांत पांडेय) रायपुर थाना क्षेत्र के नरऊज गांव के सिवान बुधवार को सुबह सात बजे आठ पशुओं को पशुतस्करों द्वारा लेकर जाने की सूचना मखबिर के जरिऐ मिलने पर पहुँचे प्रमोद यादव चौकी प्रभारी सरईगाढ मयहमराही के साथ तो पशु तस्करो ने पुलिस को देखते ही पशुओं को छोङकर भागने लगे तो पुलिस ने पिछा करके दो पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिऐ एक तस्कर फरार होने में सफल हो गये ! पकङा गये पशु तस्कर शेख मुहम्मद निवासी रौता थाना अधौरा जिला कैमूर महेन्द्र राम निवासी दुल्हपुर थाना रायपुर सोनभद्र है ! शेख मुहम्मद ने बताया कि चुनावी माहौल में पुलिस की सक्रियता बढ जाने के कारण भय बस हमलोगों ने पैदल का रास्ता अपना कर धंधा कर रहे है !
इस संदर्भ में पूछे जाने पर चौकी इचार्ज प्रमोद यादव ने बताया कि चार बैल दोगाय दो बछङा पकङकर ग्रामीणों के सूपूर्तगी में देते हुऐ शेख मुहम्मद को गौ-वध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी है फरार तस्कर की खोजबीन जारी है !
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal