गुरमा /सोनभद्र(मोहन गुप्ता) रावर्ट्रसगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुण्डी नई घाटी पावडर लदी लोड ट्रक बुध्दवार रात ११बजे के लगभग घाटी उतरते समय अनियन्त्रित हो कर सङक ४० फिट के लगभग खाई में जा गिरी जिसमें सवार ड्राईबर और खलासी घायल हुए जिसमें ड्राईबर की हालत गम्भीर बताया गया ।मौके पर पहुची डायल १०० नम्बर पुलिस घायलो को जिला चिकित्सालय भेज दी ।
प्राप्त समाचार के अनुसार जयपुर से पावडर लोड कर चोपन की ओर जा रही थी की मारकुण्डी घाटी उतरते समय अनियन्त्रित हो गयी ड्राईबर लोड वाहन को बहुत बचाना चाहा खलासी कुद कर ओट भी लगाना चाहा
लेकिन ट्रक रात के अन्धेरे में खाई में जा गिरी जिसमें सवार ड्राईबर नन्दकिशोर ४०वर्ष को गम्भीर चोट के साथ खलासी मुकेश ३५ वर्ष को कुद जाने से हल्की चोट आयी है मौके पर पहुची पुलिस घायलों को जिला चिकित्सालय ले गये ।दोनो जयपुर राजसथान के बताये गये ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
