बभनी/सोनभद्र(अरुण पांडेय/ विवेकानंद)विकासखन्ड बभनी के विद्युतउप केन्द्र बभनी के चैनपुर मुनगाडीह मचवंन्धवा रुट मे सोमवार शाम लगभग चार बजे से से ही बिजली कटौती की गई है।
जिससे स्थानीय ग्रामिणों में काफी नाराजगी ब्याप्त है। बताया जाता है कि बिगत दो महीने पहले बिजली के पोल लगा कर छोड़ दिया गया था। जिसका विघुतीकरण नही किया गया था। इस भीषण गर्मी में 30घंटे से सप्लाई बाधित कर विघुतीकरण किया जा रहा है।जब इस संबंध में विभाग के जेई से बात करने की फोन पर प्रयास किया गया फोन न लगने से बात नही हो सकी । अबतक बिजली सप्लाई नहीं की गई लगातार मनमानी ढंग से बिजली कटौती से तंग आकर स्थानीय ग्रामीणों कांग्रेस यादव ,मोहन यादव संदीप गुप्ता बजरंगी गुप्ता राजेश सुरेश आदि
ने विभागीय अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुये बिजली की व्यवस्थाओं को सुधार करने की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
