
लखनऊ 14 मई।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव एवं पूर्वी उ0प्र0 की प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी कल दिनांक 15 मई को सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित विशाल चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगी एवं वाराणसी संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में रोड शो कर व्यापक जनसम्पर्क करेंगी।
उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डा0 उमा शंकर पाण्डेय ने बताया कि श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी कल अपरान्ह 2.00 बजे सलेमपुर में कांग्रेस प्रत्याशी श्री राजेश मिश्रा के पक्ष में विशाल चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगी। इसके उपरान्त वाराणसी में कांग्रेस प्रत्याशी श्री अजय राय के पक्ष में सायं 5.00बजे से बी0एच0यू0 गेट से रोड शो की शुरूआत कर मालवीय प्रतिमा से बाबा विश्वनाथ मंदिर तक रोड शो कर व्यापक जनसम्पर्क करेंगीं। इसके उपरान्त सायं 7.00बजे बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के पश्चात सायं 7.30बजे काल भैरव का दर्शन करेंगीं
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal