सिंगरौली (राजेश कुमार 7007718449) मोरवा पुलिस ने चोरी में लिप्त शातिर महिलाओं को चोरी के सामान के साथ पकड़ा।

आपको बताते चलें के दुकानदारों का ध्यान भटकाकर उनका सामान चोरी करने के आरोप में मोरवा पुलिस में दो महिलाओ को पकड़ा है।चोरी के सामान भी बरामद हुआ है।भुक्तभोगी प्रमोद गुप्ता पुत्र नवलचंद गुप्ता निवासी सिंगरौली ने मोरवा थाने में आकर तहरीर दी के उसके बर्तन दुकान से हजारों के समान का बर्तन भीड़-भाड़ के समय में चोरी चला गया है। उक्त मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी।उसके बाद थाना प्रभारी अनूप ठाकुर द्वारा टीम गठित की गयी जिसमे एसआइ विनोद सिंह, जीपी कुशवाहा, प्रधान आरक्षक राजवर्धन सिंह, अमर सिंह, आरक्षक सुबोध तोमर, विजय बहादुर सिंह, सुनील मिश्रा एवं महिला आरक्षक शशिबाला सिंह शामिल थे।दो महिलाओं सुशीला साकेत पति गोविंदलाल साकेत उम्र 50 वर्ष,मुनूर साकेत पति पप्पू साकेत उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम अमिलवान थाना माड़ा हाल मुकाम सिंगरौली रेलवे स्टेशन के समीप को चोरी के बर्तन के साथ पकड़ चालान कर दिया।
 SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
				 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					