पंकज सिंह/रोहित सिंह@sncurjanchal
लोक सभा चुनाव में मद्देनजर म्योरपुर पुलिस ने एक पर गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही कर एक को जेल भेजने का मामला प्रकाश में आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार म्योरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत काचन निवासी राजेन्द्र पुत्र राम सरन को म्योरपुर इंस्पेक्टर विजय शंकर सिंह ने मुखबिर की सटीक सूचना पर घर दबोचा श्री सिंह ने बताया कि काचन में वृद्ध दंपति डबल मर्डर कांड में राजेन्द्र की भूमिका थी उक्त घटना में कुल 6 लोगो को वांछित किया गया था जिसमे से तीन अभी जेल में है और तीन बाहर है लोक सभा चुनाव को शकुशल सम्पन्न कराने के लिये पुलिस की अराजक तत्वों पर पैनी नजर है जिसके तहत कार्यवाह करते हुए 57/2019 धारा 3/1गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए पुलिस ने जेल भेजा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
