खेल डेस्क. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी)ने शुक्रवार को टी-20 रैंकिंग जारी की। आईसीसी ने पहली बार इसमें 80 टीमों को शामिल किया। भारत को रैंकिंग में 3 स्थान का नुकसान हुआ है। वह दूसरे से 5वें नंबर पर खिसक गई। पिछले सालआईसीसी वर्ल्ड टी-20 चैम्पियनशिप जीतने वाला पाकिस्तान नंबर एक पर बरकरार है। आईसीसी ने इस बार अपनीरैंकिंग में 80 टीमों को शामिल किया है। इन सभी टीमों ने आईसीसी के टी-20 फॉर्मेट के सभी नियम-पैमानों के मुताबिक प्रदर्शन किया था।
- 
टी-20 रैंकिंग में पाकिस्तान 286 अंक के साथ टॉप पर है। दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका (262), इंग्लैंड (261) तीसरे, चौथे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया (261) और भारत (260) पांचवें नंबर पर है। 
- 
रैंकिंग में अफगानिस्तान और श्रीलंका को एक-एक स्थान का फायदा हुआ है। अफगानिस्तान 7वें और श्रीलंका 8वें नंबर पर है। वर्ल्ड कप विजेता वेस्टइंडीज 9वें और बांग्लादेश 10वें स्थान पर है। 
- 
नई टीमों में अफगानिस्तान के बाद यदि किसी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है, तो वह नेपाल है। नेपाल को 3 स्थान का फायदा हुआ है वह14वें से 11वें नंबर पर पहुंच गई है। नामिबिया 20वें स्थान पर पहुंच गई। 
- 
पहली बार आईसीसी रैंकिंग में 80 टीमों को शामिल किया गया है। इसमें मई 2016 से दूसरे आईसीसी सदस्य देश के खिलाफ 6 मैच खेल चुके सभी सदस्य देशों को शामिल किया गया है। महिला रैंकिंग में टीमों को दूसरी टीमों के खिलाफ पिछले तीन से चार साल में छह मैच खेलना अनिवार्य है। 
- 
ऑस्ट्रिया, बोत्सवाना, लक्जेमबर्ग और मोजाम्बिक जैसी टीमों को पहली बार इस तालिका में जगह मिली है। इसमें 2015-16 की सीरीज के नतीजे हटा दिए गए हैं। साथ ही 2016-17 और 2017-18 के नतीजों को 50 फीसदी अंक दिए गए हैं। 
 SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
				

 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					