कराची. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने आत्मकथा ‘गेम चेंजर’ में अपनी सही उम्र का खुलासा किया है। इसमें उन्होंने जन्मतिथि 1975 बताई है, लेकिन आधिकारिक रिकॉर्ड में यह 1 मार्च 1980 है। अफरीदी ने 1996 में नैरोबी में श्रीलंका के खिलाफ 37 गेंदों में सबसे तेज वनडे शतक लगाया था। ऐसे में वे इस समय 16 साल के नहीं, बल्कि 20 या 21 साल के रहे होंगे।
अफरीदी इस सीरीज के बाद नैरोबी से वेस्टइंडीज पहुंचे थे। यहां उन्होंने पाकिस्तान के लिए अंडर-19 सीरीज खेली, जबकि उस समय वह अंडर-19 खिलाड़ी नहीं थे। अफरीदी को संन्यास लिए हुए लम्बा अरसा हो गया है, लेकिन पीएसएल के इस सत्र में उन्होंने मुल्तान सुल्तांस के लिए 8 मैच खेले और 10 विकेट लिए। उनकी आत्मकथा के हिसाब से देखा जाए तो उन्होंने 43 या 44 की उम्र में ऐसा प्रदर्शन किया।
40 या 41 की उम्र में खेलाआखिरी टी-20
अगर अफरीदी का जन्म 1975 में हुआ है जैसा कि उन्होंने अपनी आत्मकथा में लिखा है तो इसके अनुसार जब उन्होंने 2010 में अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी तब वह 34 या 35 वर्ष के थे। चार साल बाद उन्होंने इस प्रारूप में वापसी की तो उन्होंने सिर्फ एक टेस्ट खेला। जब उन्होंने 2016 में पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी टी-20 मुकाबला खेला था, तब वह 36 वर्ष के नहीं बल्कि 40 या 41 वर्ष के थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link