ऑकलैंड. भारतीय शटलर एचएस प्रणय गुरूवार को न्यूजीलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। वहीं, साईप्रणीत को दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा। प्रणय ने बड़ा उलटफेर करते हुए दूसरी वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया के टॉमी सुगिआर्तो को हराया। प्रणय ने यह मुकाबला 37 मिनट में 21-14, 21-12 से अपने नाम किया।
-
सुगिआर्तो के खिलाफ प्रणय की यह लगातार तीसरी जीत है। क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला पांचवीं वरीयता प्राप्त जापान के कांता सुनेयामा से होगा। दूसरी ओर, प्रणीत को दो बार के ओलिंपिक और पांच बार के वर्ल्ड चैम्पियन चीन के लिन डान ने 21-12, 21-12 से हराया।
-
मेन्स डबल्स में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की जोड़ी को सातवीं वरीयता प्राप्त मलेशिया के गोह वी शेम और तान वी कियोंग की जोड़ी ने 21-17, 21-19 से हराया। इससे पहले महिला सिंगल्स में साइना नेहवाल और अनुरा प्रभुदेसाई के बाहर होने से भारतीय चुनौती समाप्त हो चुकी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
