बार्सिलोना-लिवरपूल के बीच सेमीफाइनल का पहला लेग शुरू, दोनों टीमें 12 साल बाद आमने-सामने

[ad_1]


खेल डेस्क.चैम्पियंस लीग के दूसरे सेमीफाइनल के पहले लेग में बार्सिलोना का मुकाबला उसके होमग्राउंड कैम्प नाऊ परलिवरपूल से हो रहा है। दोनों टीमों के बीच12 साल बाद कोई मुकाबला हो रहा है। पिछली बार 2007 में बार्सिलोना को जीत मिली थी, लेकिन वह लिवरपूल का होमग्राउंड एनफिल्ड एरीना था।दुनिया को टॉप फुटबॉलर लियोनल मेसी और मोहम्मद सालाह पहली बार मैदान पर आमने-सामने हैं।

बार्सिलोना अब तक अपने होमग्राउंड कैम्प नाऊ पर लिवरपूल को हरा नहीं सकी है। हालांकि, इस बार टीम के फॉर्म को देखते हुए यह रिकॉर्ड बदल भी सकता है। बार्सिलोना इस मैदान पर चैम्पियंस लीग के पिछले 31 मैचों में नहीं हारी है। उसे पिछली हार 2013 में फ्रांस के क्लब ल्योन के खिलाफ मिली थी।

बार्सिलोना पिछले 22 और लिवरपूल 10 मैच में नहीं हारी
मेसी के नेतृत्व में बार्सिलोना की टीम पिछले 22 मुकाबलों में नहीं हारी। वहीं, लिवरपूल 10 मैच से अजेय है। इस दौरान उसने 29 गोल किए। हालांकि, उसे ग्रुप राउंड में विपक्षी टीम के होमग्राउंड पर तीन बार हार का सामना करना पड़ा। दोनों टीमें पांच वार चैम्पियंस लीग का खिताब जीत चुकी है। लिवरपूल 2005 से चैम्पियन नहीं बनी। वहीं, बार्सिलोना ने पिछला खिताब 2015 में जीता था।

https://platform.twitter.com/widgets.js

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Champions league 2019 semifinal final first leg Barcelona vs Liverpool live score

[ad_2]
Source link

Translate »