नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम का जुलाई में होने वाला वेस्टइंडीज दौरा दो हफ्तों के लिए आगे बढ़ा दिया है। अब यह अगस्त के पहले सप्ताह से शुरू हो सकता है। भारतीय टीम को वर्ल्ड कप के ठीक बाद दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 खेलने के लिए वेस्टइंडीज जाना था। मैचों का शेड्यूल 13 मई को वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के बैठक के बाद जारी हो सकता है।
-
बीसीसीआई वर्ल्ड कप के बाद खिलाड़ियों को आराम देना चाहता है। बोर्ड ने इसके लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट से आग्रह किया था कि दौरे को दो सप्ताह आगे कर दिया जाए। वेस्टइंडीज क्रिकेट ने इस पर अपनी सहमति जता दी है।
-
वेस्टइंडीज में होने वाले कैरेबियन प्रीमियर लीग को भी आगे बढ़ दिया गया है। पहले यह 21 अगस्त से 27 सितंबर तक होना था, लेकिन नए तारीखों के मुताबिक अब यह 4 सितंबर से 12 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा।
-
बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड से दौर में तीन अभ्यास मैच को भी शामिल करने का आग्रह किया है। इंडिया ए टीम भी इस दौरे पर तीन चारदिवसीय मुकाबले खेलेगी। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के सीईओ जॉनी ग्रेव ने कहा, “हम कैरेबियन प्रीमियर लीग के लिए देश के सभी खिलाड़ियों उपलब्ध देखना चाहते हैं।”