साइना न्यूजीलैंड ओपन के पहले ही दौर में बाहर, 203 रैंक नीचे की शटलर से हारीं

[ad_1]


ऑकलैंड. भारतीय शटलर साइना नेहवाल बुधवार को बड़े उटलफेर का शिकार हो गईं। न्यूजीलैंड ओपन में वुमन्स सिंगल्स के पहले ही राउंड में उन्हें 203 रैंक नीचे की शटलर से हार का सामना करना पड़ा। चीन की वांग झीयेई ने वर्ल्ड रैंकिंग में नौ नंबर पर काबिज साइना को 21-16, 23-21, 21-4 से हराया। मेन्स सिंगल्स में भारतीय शटलर एचएस प्रणव और बी साई प्रणीत अपने-अपने मुकाबले जीतकर प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए।

  1. साइना और वांग झीयेई पहली बार एक दूसरे के खिलाफ कोर्ट पर उतरी थीं। साइना की मौजूदा वर्ल्ड रैंकिंग नौ है। वांग दुनिया की 212वें नंबर महिला शटलर हैं। उन्होंने पिछले साल यूथ ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीता था।

  2. साइना की हार के साथ ही वुमन्स सिंगल्स में भारतीय चुनौती खत्म हो गई। इस टूर्नामेंट में साइना के अलावा भारत की अनुरा प्रभुदेसाई भी उतरी थीं, लेकिन वे भी हार चुकी हैं।

  3. मेन्स सिंगल्स में प्रणव ने पहले दौर में वर्ल्ड नंबर 50 सिंगापुर के लोह कीन येई को 21-15, 21-14 से हराया। अब प्री-क्वार्टर फाइनल में उनकी भिड़ंत दूसरी वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया के टॉमी सुगिर्तो से होगा।

  4. प्रणीत भी पहले दौर की चुनौती पार करने में सफल रहे। वे हमवतन शुभंकर डे को 21-17, 19-21, 21-15 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे। अब उनका सामना दो बार के ओलिंपिक चैम्पियन और 5 बार के वर्ल्ड चैम्पियन लिन डैन से होगा।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      इस समय साइना नेहवाल की वर्ल्ड रैंकिंग 9 है।


      बी साई प्रणीत मेन्स रैंकिंग में 20वें नंबर पर हैं।


      एचएस प्रणय की मौजूदा वर्ल्ड रैंकिंग 26 है।

      [ad_2]
      Source link

Translate »