पहली बार सीजन में 2000+ मैच हुए, पिछले साल से 51% ज्यादा; 6471 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

[ad_1]


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट का सीजन 15 मई को आईपीएल के फाइनल के साथ आधिकारिक रूप से समाप्त हो जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पिछले सीजन के बारे में मंगलवार को जानकारी देते हुए कहा कि इस बार 2024 मैच खेले गए। 37 टीमों की ओर से 6471 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। मैचों की संख्या पिछले सीजन के मुकाबले 50.92% ज्यादा रही। 2017-18 में 28 टीमों ने 1032 मैच खेले थे।

सीजन में 3,444 मैच डे रहे
बीसीसीआई ने कहा कि इस बार का घरेलू सीजन 2017-18 के मुकाबले काफी बड़ा रहा। इस सीजन का समापन रांची में महिला अंडर 23 चैलेंजर ट्रॉफी फाइनल के साथ हुआ। सीजन में 3,444 मैच डे रहे। पिछले सीजन में 1892.5 मैच डे थे।

मैच के दिनों में 81% का इजाफा
बोर्ड के अनुसार, प्रभावी शेड्यूल से टूर्नामेंट की अवधियां सही रहीं। इससे परिचालन संबंधित समस्याएं कम हुईं। मैच डे में 81% का इजाफा हुआ। इस दौरान सीजन की विंडो में सिर्फ 21% की बढ़ोतरी हुई।

170 वीडियो एनालिस्ट और स्कोरर भी शामिल
सीजन के लिए 13,015 खिलाड़ियों ने पंजीकरण के लिए आवेदन किया। देश के 100 से अधिक शहरों में सीनियर और अन्य आयु वर्ग के मैच खेले गए। बोर्ड ने इस दौरान 170 विडियो एनालिस्ट और इतने ही स्कोरर की सेवाएं भी लीं। इससे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर सभी मैचों की लाइव स्कोरिंग हो पाई।

मुख्य घरेलू टूर्नामेंट

टूर्नामेंट मैच
विजय हजारे ट्रॉफी 160
रणजी ट्रॉफी 153
सैयद मुश्ताक अलीट्रॉफी 140
सीके नायडू लीग 144
अंडर-23 मेन्स वनडे 151
वीनू मांकड़ ट्रॉफी 143
कूच बिहार ट्रॉफी 143
महिला वनडे लीग 151
महिला टी-20 लीग 133
महिला अंडर-23 टी-20 लीग 133
महिला अंडर-23 वनडे लीग 151

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


रणजी ट्रॉफी 2018-19 सीजन की चैम्पियन टीम विदर्भ।

[ad_2]
Source link

Translate »