सोनभद्र । करमा थाना क्षेत्र के चाडी गांव मे आज 12 11हजार बोल्टेज बिजली का तार गिरने से गेहूं की खडी फसल में आग लग गयी।
लोगों मे अफरा तफरी मच गयी।ग्रामीण आग बूझाने के लिए बाल्टी लोटा लेके दौडे।लेकिन आग पर काबू नही पाया गया।मौके पर पहुंचे लोगों ने करमा थाने को सुचना दिये।करमा पूलिस पहूची।फायर ब्रिगेड को सुचना दी गयी।
लेकिन फायर ब्रिगेड आने तक लगभग25बिघे गेहूं जलकर राख हो गया।अक्सर कर के शार्ट सर्किट और जर्जर तार गिरने से आग लग रही है।लेकिन बिजली बिभाग उदासीन बैठा हुआ है।ऐसा लोगों मे बिजली बिभाग के प्रति आक्रोश देखने को मिला।जिसमें5बिघे कमलावती पत्नी कमला5बिघा कमला पूत्र फकीर चन्द्र10 बिघा गुलाब मौर्य पूत्र फकीर चन्द्र 5 बिघा धर्म राज सिंह पुत्र राजनारायण सिंह का गेहूं जल गया।
इतना नुकसान देख परिवार में रोना धोना लग गया।किसान की मूल पूजी फसल ही होती है।किसानों ने बताया कि10मिनट मे हारवेस्टर कटाई करने आने वाला था।लेकिन बहुत बडा नुकसान हो गया।
 SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
				


 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					