दुद्धी(भीमकुमार) कोतवाली क्षेत्र के मल्देवा गांव के निवासी पवनेश कुमार पुत्र नरेंद्र कुमार के खाते से एक लाख 2 हजार रुपये ऑनलाइन कटौती हुई जिससे परिजन हुए हैरान बताया जाता है कि 26अप्रैल को करीब 9:30 बजे 74 6192 1293 नं से फोन आया और एटीएम ब्लॉक करने के लिए कहा और एटीएम नंबर मांगा और कहा नहीं बताए तो एटीएम और अकाउंट बंद कर दिया जाएगा। इसलिए अपने भाई जयशंकर कुमार का एटीएम नंबर और ओटीपी मैसेज बता दिया। जिससे उसका अकाउंट से बैलेंस काट लिया गया। और रुपये कटौती का जब मैसेज आया तो और लोगो को बताया कि एसएमएस इस तरह का आया है। जिसे सुनते ही परिजनों में हैरानी सा हो गया। लोगो ने उक्त व्यक्ति को कड़ी फटकार भी लगाई। वहीँ उस नंबर से दुबारा बात कर अपील किया कि हमारा पैसा वापस करो तो आस्वाशन दिया कि 3 दिन में वापस हो जाएगा। और 3 दिन में वापस नही आया तो उक्त मामले को लेकर कोतवाली में पहुँच गया। शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया ने कहा कि इस मामले में बैंक कुछ भी नही कर सकता क्योंकि फेक मैसेज से बचने के लिए तमाम जानकारी दिया जाता है पर लोगो को अभी तक समझ नही आ पाई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal