लंदन. सैम बिलिंग्स आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले सीमित ओवरों के मुकाबलों में इंग्लैंड की ओर से नहीं खेल पाएंगे। उनका बायां कंधा डिस्लोकेट (अपनी जगह से हट जाना) हो गया है। उनकी जगह बेन स्टोक्स को इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, 15 वनडे खेल चुके बिलिंग्स इंग्लैंड की वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की टी-20 टीम में बतौर विकेटकीपर शामिल किए गए हैं।
-
बिलिंग्स गुरुवार को ग्लोमोर्गन के खिलाफ वनडे कप मैच में केंट की ओर से विकेटकीपिंग करते हुए पहले ओवर में ही चोटिल हो गए थे।
-
बिलिंग्स ने डाइव लगाकर गेंद रोकने की कोशिश की। इसी दौरान उनके बाएं कंधे में चोट लग गई। कंधा डिस्लोकेट होने के कारण वे बेहोश हो गए।
-
उन्हें मैदान पर ही ऑक्सीजन देनी पड़ी। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी जांच की गई। इसके बाद ही उन्हें इंग्लैंड टीम से बाहर होना पड़ा।
-
बिलिंग्स इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा हैं। आईपीएल से लौटने के बाद उनका काउंटी में इस सीजन में यह पहला मैच था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
