रामजियावन गुप्ता
बीजपुर(सोनभद्र)शनिवार को हाई स्कूल व इंटर का परीक्षाफल घोषित होते ही बच्चो में खुशी की लहर दौड़ गयी क्षेत्र का परीक्षाफल बेहतरीन रहा ।बकरीहवां स्थित शिवम संकल्प स्कूल के कक्षा दस के कुल 64 परीक्षार्थियों में से 62 बच्चे पास हुए जिसमे प्रिंस कुमार पुत्र वीगन प्रसाद 81.5 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान,सीता राम पुत्र कृष्ण बिहारी 81.1 अंक लेकर द्वितीय,साक्षी सिंह पुत्री ह्दय नरायन सिंह 80.8 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहा वही कक्षा इंटर के कुल 76 बच्चो में से 75 बच्चे पास हुए जिसमे सुप्रिया पुत्री विंध्याचल 75.6अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही,विकास पुत्र मीना 75.2 अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान व सूर्यकांत पुत्र जगदीश 69.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal