कोलम्बो : श्रीलंका की पुलिस और सेना ने एक सप्ताह पहले हुए आतंकी हमलों में शामिल लोगों की धरपकड़ तेज की दी है। इसी कड़ी में शुक्रवार रात सुरक्षा बलों ने राजधानी कोलंबो से 360 किमी दूर कलमुनई शहर में एक घर पर छापेमारी की। इसके बाद सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई। इसी दौरान तीन संदिग्ध लोगों ने विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया, जिसमें कम से कम 15 की मौत हो गई। मरने वालों में 6 बच्चे और महिलाएं शामिल भी हैं।
ईस्टर पर कोलंबो समेत तीन शहरों में चर्चों और होटलों को निशाना बनाकर किए आत्मघाती हमलों के बाद से आतंकियों के खिलाफ सेना और पुलिस की सबसे बड़ी कार्रवाई है। मुठभेड़ में एक आम नागरिक की भी मौत हो गई। पुलिस प्रवक्ता रूआन गुनासेकरा ने बताया कि कम से कम चार संदिग्ध आत्मघाती हमलावर मारे गए और तीन अन्य घायल अस्पताल में हैं। साथ ही अधिकारियों ने दक्षिण कोलंबो के उपनगर वेल्लावट्टा में एक रेलवे स्टेशन के पास एक किलोग्राम विस्फोटक भी बरामद किया।
शुक्रवार रात सुरक्षा परिषद की बैठक में यह फैसला लिया गया कि आतंकवादियों पर कार्रवाई के लिए तलाशी अभियान तब तक जारी रहना चाहिए जब तक उसका पूरी तरह से खात्मा न हो जाए। अब तक 76 संदिग्ध लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि ईस्टर पर रविवार को हुए आत्मघाती हमलों में 253 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 500 से ज्यादा जख्मी हुए थे। इस बीच, अमेरिका ने आगाह किया है कि आतंकवादी श्रीलंका में और हमले की साजिश रच रहे हैं।
★ भारी संख्या में गोला बारूद बरामद
मुठभेड़ खत्म होने के बाद सुरक्षा बलों को पास के एक घर से भारी मात्रा में विस्फोटक, बम बनाने के सामान, जिलेटिन की छड़े, डेटोनेटर और हजारों बाल बियरिंग बरामद हुए हैं। आत्मघाती हमलों में इस्तेमाल होने वाली जैकेट, इस्लामिक स्टेट (आईएस) के झंडे और बैनर भी मिले हैं।
★ सार्वजनिक जगहों पर सुरक्षा बढ़ाई
पुलिस ने बताया कि कलमुनई, चावलकडे और समंथुरई के मुस्लिम बहुल इलाकों में लागू कर्फ्यू अगली सूचना तक जारी रहेगा। वहीं, शनिवार सुबह चार बजे अन्य इलाकों के लिए कर्फ्यू हटा दिया गया। होटलों, स्कूलों, धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
★ पुलिस प्रमुख का पद छोड़ने से इनकार
श्रीलंका के पुलिस प्रमुख पुजिथ जयसुंदरा ने राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना के पद छोड़ने के आग्रह को ठुकरा दिया है। राजधानी कोलंबो समेत तीन शहरों में हुए आतंकी हमलों के बाद राष्ट्रपति ने देश के रक्षा सचिव हेमेसिरी फर्नांडो और पुलिस प्रमुख जयसुंदरा से इस्तीफा देने को कहा था। रक्षा सचिव ने दो दिन इस्तीफा दे दिया था, लेकिन जयसुंदरा ने पद छोड़ने से इनकार कर दिया।