
सोनभद्र/दिनांक 27 अप्रैल, 2019। स्थानीय निकाय के अधिशासी अधिकारीगण बढ़ रही गर्मी से उत्पन्न हो रही पेयजल समस्या के समाधान के लिए पूरी तरीके से सजग रहकर शुद्ध पेयजल मुहैया करायें। पेयजल के साथ ही साफ-सफाई, रोशनी की भी व्यवस्था पर पूरा ध्यान रखें।उक्त निर्देश जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने नगर निकाय के अधिशासी अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक में दियें। उन्होंने कहा कि पेयजल मानव जीवन रक्षा से जुड़ा है, लिहाजा हर हाल में शुद्ध पेयजल मुहैया करायें। नगर निकाय के कूड़ों का निस्तारण सही ढंग से करायें। नगर क्षेत्रों में नियमित रूप से साफ-सफाई कराते हुए प्रकाश व्यवस्था पर भी ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि कूड़ा निस्तारण के जगहों की कार्यवाही को समयबद्ध तरीके से करायें। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी श्री अग्रवाल के अलावा मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी, अधिशासी अधिकारीगण, एलबीसी राजीव शुक्ला सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहेंं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal