करमा /सोनभद्र(वरुण त्रिपाठी)भारत सरकार दिल्ली से सोनांचल मे स्वास्थ्य सुविधाओं के मिलने की स्थलिय निरीक्षण करने आई टीम ने गुरुवार को4बजे हेल्थ एंड बेलनेश सेन्टर नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करमा का निरीक्षण किया।इसके दौरान महिला आईएएस।ने अस्पताल मे दवाओं के रख रखाव व उसके उपयोग की जानकारी ली।
इसके बाद डिलेवरी कक्ष की सफाई व डिलीवरी की जानकारी ली।डिलीवरी रजिस्टर पैथोलॉजी ओपीडी मे मरीजों की स्थिति।टीकाकरण कक्ष में अभिलेखों के रख रखाव की जानकारी ली।आशाओं से शाशन द्वारा मिलने वाली सुबिधाओं और जननी सुरक्षा योजना मातृत्व योजना की जानकारी ली।उक्त अवसर पर सीएमओ एस पी सिंह सलील स्रिवास्तव अधीक्षक गुरु प्रसाद समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
